नवोदय विद्यालय का परिचय (कविता)
नवोदय , नवोदय , नवोदय
राजीव गांधी का सपना
भारत सरकार का कापना
छात्र - छात्राओं का सपना
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत
27 राज्यों और 8 संघ शासित
राज्यों के प्रत्येक जिलों में
आवासीय विद्यालय की अवधारणा
नवोदय एक स्वायत्त संगठन
संपूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त
जहां चयन परीक्षा माध्यम
कक्षा षष्ठ , नवम् , इलेवन्
जहां मिलती है मातृभाषा , क्षेत्रीय
और अंग्रेजी भाषा का संपूर्ण ज्ञान
जहां छात्रों को मिलती है मुफ्त में
यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी
विद्यालय में प्रवेश 75% ग्रामीण क्षेत्रों से
एससी और एसटी समुदाय का आरक्षित
3% सीटों का हकदार विकलांग बच्चों और
शेष सीटों की उपलब्धता शहरी क्षेत्रों के लिए
नवोदय विद्यालय का मूल उद्देश्य
राष्ट्रीय एकीकरण और राष्ट्रीय एकता
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की समझ
को विकसित और बढ़ावा देने का प्रयास
टिप्पणियाँ