मैं तुमसे प्यार करता हूं



मैं तुमसे प्यार करता हूं
 प्रेम की ज्वाला में जलता हूं
 भावनाओं के सागर में 
डूब कर आनंद लेता हूं 
मैं तुमसे प्यार करता हूं


बादल गिरी आकाश में
वन में नाच रहे मयूर
उमर रहे आंसू नहनों में
प्रिया तुम हो कितनी दूर
मैं तुमसे प्यार करता हूं


आंख मूंद ध्यान करता हूं
स्नेह सिक्त वाणी कानों में
मधुर प्रेम रस घोलती है
जब तेरी सूरत याद करता हूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं


उठते हैं भाव दिल में मेरे
विकल हो जाते हैं प्राण मेरे
चाहत के फूलों से लेकर मैं
तेरा दामन भर - भर दूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं


है एक ही अरमान मेरे
तेरी आकांक्षाओं पर मैं
सदा खरा उतर सकूं
तेरा दर्द समेटे अंतर में रख लूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं


तेरी चाह फूलों की हो या
रजत, स्वर्ण, मोतियों की
नभ में जाकर तेरे लिए मैं
तोड़ लाऊं चांद-सितारों को
मैं तुमसे प्यार करता हूं


तुम खिलती रहो फूलों की तरह
दिल की गहराइयों से तुम
एक बार मुस्कुरा तो दो
अरमानों को न्योछावर कर दूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं


प्रेम ने ला दिया मुक्त भाव
सोच की दिशा बदल गयी
सुनने लगा हूं आर्त्त पुकार
सेवा कर संतोष पाता हूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं


शूल चुभें या स्वेद बहे
भावनाओं के पार जाकर
दुखियों के दर्द जब दूर कर पाता
आनंद से भर जाता हूं
मैं तुमसे प्यार करता हूं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)