बदल जाना है
" जो नहीं बदलता है वह
सत्य से दूर हो जाता है ।"
लोग कहते हैं कि -
अपनी उसकी जिंदगी
अटक - ठिठक जाती है ।
एक सत्य से वह जब ,
चिपक कर रह जाता है
जीवन उसका रुक जाता है
समय आगे बढ़ता है
तब सत्य बदल जाता है
जिंदगी चलती रहती है ।
हम गलत हो सकते हैं
विचार हमारे बदल सकते हैं
समय के साथ हमें चलना है
समय की सच्चाई क्या है ?
किस ओर वह जाती है ?
हमें उसी और जाना है ।
यह जग कितना विस्तृत है ?
खुला फैला आकाश है
खुलापन से सोचना है
समय थिरक रहा है देखो
कदम - ताल पर चलना है
हमें भी बदल जाना है ।
टिप्पणियाँ