बदल दो



हुंकार उठो ललकार उठो,
जीर्ण-शीर्ण विश्व बदल दो ।
धर्म -धर्म मे भेद मिटा दो,
एक में सभी भगवान मिला दो ।
 मानव -मानव के भेद मिटा दो, 
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हटा दो ।
 इस्लामी यहूदी का भेद मिटा दो,
 देश-देश की संस्कृति मिला दो ।
 जग के अश्लील दृश्य बदल दो,
 प्रेम की गंगा विश्व में बहा दो ।
  दुख भरे संसार मिटा दो,
 हंसता हुआ संसार बता दो ।
 विश्व संस्कृति विश्व सभ्यता,
 एक सरकारों विश्व में ।
 सभी राष्ट्रों के फूल खिले,
 विश्व की फुलवारी में ।
सभी सांस्कृतिक धाराएं,
 मिल जाये विश्व उदधि में ।
 मानवता सदा हंसती रहे,
 इस विश्व के आंगन में ।
 राज्य का गौरव राष्ट्र का हो,
राष्ट्र का गौरव विश्व का हो ।
सभी समानांतर चाल चलें,
कोई ना किसी से टकराएं ।
हुंकार उठो ललकार  उठो,
जीर्ण-शीर्ण विश्व बदल दो । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)