शत बार नमन


जो भीड़ जुटा सकते हैं
मेरा उत्पाद बेच सकते हैं।
ऐसे साधु महात्मा को
मेरा शत बार नमन है।


भीड़ पागल बना सकते हैं
मंदिर - मस्जिद गिरा सकते हैं।
ऐसे    राजनेताओं   को
मेरा शत बार नमन है।


देश में जनतंत्र कहां है ?
जनतंत्र बना भीड़तंत्र है।
पूंजी ब्रह्म मुनाफा मोक्ष है
ब्रह्म को मेरा नमन है।


अश्लील किसे कहते हैं ?
कम है या ज्यादा है ।
बलात्कार कम नग्नता ज्यादा है
अश्लीलता को मेरा नमन है।


देख कितना खुला - ढंका है
अश्लीलता का मापदंड है।
छोटी से छोटी बिकनी को
मेरा शत बार नमन है।


खजुराहो की कलाकृतियां
या कोणार्क की मूर्तियां।
सभी को जो नष्ट करें
उसी मेरा नमन है।


विश्व कलाकार हुसैन की
देवी की नग्न मूर्तियां।
संस्कृति की दुहाई देकर
जलाने वालों को नमन है।


खुलापन - उदारता की
आर्थिक नीतियों में।
अश्लीलता की जड़ है
उन नीतियों को नमन है।


चोरी - बेईमानी भ्रष्टाचार
घपला - घोटाला अश्लील है।
अश्लीलता की व्यवस्था को
मेरा शत बार नमन है।


सोषण और गैर बराबरी
पर आधारित व्यवस्था ।
क्या अश्लील नहीं है ?
व्यवस्था को मेरा नमन है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)