घर वापसी




भारत में जो जन्म लिया इंसान
 हिंदू है हिंदुत्व उनकी पहचान 
छोड़े हिंदू, हिंदी हिंदुस्तान 
क्यों बनाया तुम पाकिस्तान ।



जो बन गए ईसाई या मुसलमान
फिर से तुम हिंदू बन जाओ
आओ आओ अपने घर
प्यारे तुम वापस आ जाओ ।



भारत से बौद्ध धर्म चला
चीन जापान में फैल गया
सुनो सुनो चीन के रहने वालों
कन्फ्यूशियस जीवन अपनाओ ।



छोड़ो बौद्ध धर्म की शिक्षा
 सुनो - सुनो जापान की वासी
 वापस आओ अपने घर
 शुरू करो शिंजे की पढ़ायी ।



एशिया से ईसाई धर्म आया 
यूरोप में टांग पसार दिया 
सुनो - सुनो यूरोप के रहने वालो
 तुम पैगान धर्म अपनाओ ।



अफ्रीका में मानव ने जन्म लिया 
संपूर्ण विश्व में फैल गया 
सभी मानव अफ्रीका जाओ 
अपना घर वापस पाओ ।



यह विदेश में रहने वालों
 मूल देश में लौट आओ 
अपमानित हो या भूख मरो
 देश - धर्म को मत छोड़ो ।



वर्तमान को तुम भूलकर
 अतीत के सपने में खो जाओ 
आओ - आओ अपने घर 
प्यारे तुम वापस आ जाओ ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics