कौन चाहता कठपुतली बनना


जीवन एक अमुल्य रत्न है,
जो न मिलती कभी दोबारा है,
इस जीवन को जीने दो,
स्वतंत्रता की दुनिया में,
मत बनाओ कठपुतली किसी को।

कौन चाहता कठपुतली बनना,
कठपुतली तो परतंत्रता का प्रतीक है,
इस धरा के सभी प्राणी,
उनमुक्त रहना चाहते है।

मत बनाओ कठपुतली,
किसी भी प्राणवान को,
सभी को स्वामित्व है ,
स्वतंत्र जीवन जीने का।

एक बार तू सोच के देख,
जब हुआ करते थे,
अंग्रेजों के कठपुतली हम,
तब हमें कितना यातना झेलकर भी,
न मिलती स्वतंत्रता थी,
वो खौफनाक दिन याद आते ही,
कापने लगती है आत्मा हमारी।

लेखक : - उत्सव कुमार वत्स
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)