खेल-कूद


खेल -कूद हम सबो को
गरज पड़ती है अनवरत
स्वस्थ रहने के लिए हमें
नित्य रूप से खेल -कूद।

शारीरिक रुप से खेल -कूद
होता जोर, मुगदर के समान
इससे हम सब आरोग्य, खुश
फुर्तीला और रहते खुशहाल।

आज कल खेल-कूद से हमें
होते अनेक मुनाफे भव में
हम सबों को नित्य-प्रतिदिन
करना चाहिए खेल – कूद ।

खेल – कूद के क्षेत्र में जा कर
धन-दौलत, नाम-सम्मान, यश
कमा सकते इस भव, जहां में
बिल्कुल रोनाल्डो , विराट जैसे ।

कवि :- अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)