मातृभाषा हिंदी


मातृभाषा हमारी है हिंदी
सदा करे इनका सम्मान
इक्कीस फरवरी को हम
मनाते मातृभाषा दिवस।

भले दूसरे भाषा में हम सब
कितना भी हो जाए निपुण
अपनी मातृभाषा हिंदी को
कभी न करेगे इनका त्याग।

अपनी मातृभाषा हिंदी को
मनाते हर वर्ष इसलिए हम
स्वभाषा की ओर हो सजग
हर पल करें इनका सम्मान।

जो जो अपनी मातृभाषा
हिंदी का करेगा अपमान
उसके विरुद्ध हम – सब
शक्त से शक्त लेंगे नालिश।

हिंदी भाषा हम सबों को
जन्मों से सिखायी जाती है
यही भाषा हम सबों के
कण कण में बसी होती है।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)