आकाश


आकाश दिनांत को देखने में
लगता कितना प्रिय प्रीतिपात्र
अपने दृगेंद्रिय से देख इन्हें हम
हो जाते अत्यंत हर्षित सुखप्रद ।

उर्ध्वलोक का नजारा देखकर
विलोचन उसे देखते रह जाता
ऐसा करता स्वांत,मानस हमारा
व्योम का नजारा देखते ही रहे ।

तरापथ को देखते रहने में
करता ना स्वांत फेरने का
नभ का नजारा हमेशा यहां
रूपांतरण होता रहता हरपल ।

इस खुली गगन मंडल में
पक्षी ऊर्ध्वायन आमोद से
व्योम का नजारा भव में
लगता कितना अनूठा सा ।

रजनी में देखें जब शून्य को
नक्षत्र कितने है टिमटिमाते
सबसे प्रचुर प्रस्फुरण तारा
वही असल में हमें है बनना ।

कवि :- अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)