तुलसी


घर घर की हर आंगन में
होनी चाहिए ये तुलसी
जो हमे नित – प्रतिदिन
देती सदा ऑक्सीजन ।

ऑक्सीजन से ही हम सब
रहते बिल्कुल औचित्यपूर्ण
उस जीवनदायिनी पौधे को
हम सब करते उनको नमन ।

जिस निकेतन के अजिर में
होता है ये तुलसी का पौधा
वह निकेतन होता बिल्कुल
स्वर्ग, फलोदय के ए- तुल्य ।

भारत की संस्कृति में इसे
माना जाता है परमात्मा
इसमें लोग नित- प्रतिदिन
हमसब करते है जलधारण ।

तुलसी ही पादप ही ऐसा
जो करता क्षत का नाश
उस प्राणदायिनी पौधे को
करते हम सब है सलाम ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics