तुलसी


घर घर की हर आंगन में
होनी चाहिए ये तुलसी
जो हमे नित – प्रतिदिन
देती सदा ऑक्सीजन ।

ऑक्सीजन से ही हम सब
रहते बिल्कुल औचित्यपूर्ण
उस जीवनदायिनी पौधे को
हम सब करते उनको नमन ।

जिस निकेतन के अजिर में
होता है ये तुलसी का पौधा
वह निकेतन होता बिल्कुल
स्वर्ग, फलोदय के ए- तुल्य ।

भारत की संस्कृति में इसे
माना जाता है परमात्मा
इसमें लोग नित- प्रतिदिन
हमसब करते है जलधारण ।

तुलसी ही पादप ही ऐसा
जो करता क्षत का नाश
उस प्राणदायिनी पौधे को
करते हम सब है सलाम ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)