विचलित मन


मानस होता चंचल हमारा
कभी कुछ तो कभी कुछ
हर लम्हें ये विचलित मन
कुछ न कुछ ब्योरना रहता ।

कभी कभी ये मन हमारा
खोया – खोया सा लगता
कुछ खाने -पीने का न हमें
करता हमारा विचलित मन ।

ये चित्त हमारा कभी उत्तम
कभी अधम की ओर जाता
जैसा हम देखते – सोचते
उधर ही जाता विचलित मन ।

हमारा ये विचलित मन
कभी इधर तो कभी उधर
करता रहता ये बार – बार
विचलित मन न रहता स्थिर ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics