समय

समय होता बलवान
इनसे बड़ा न कोय
खलक में आदर मिले
जो करे इनका सत्कार्य ।

जब समय रहती है तो
समझदारी नहीं रहती
जब वक्त नहीं रहती
तब समझदारी आती ।

समय कभी किसी का
करता नहीं अगोलना
राजा, रंक हो या फकीर
होता सबके लिए बराबर ।

समय को जो ना व्यर्थ गवाएं
वो जो चाहे सब कुछ कर पाए
समय को जो हमेशा व्यर्थ गवाएं
वो जिंदगी में कुछ ना कर पाए ।

अमरेश कुमार
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)