प्यारा भारत


जहां की मिट्टी मिट्टी में
उपजे हीरा और मोती
जहां सालों भर मनाते
कोई- ना- कोई त्योहार
वही अपना प्यारा भारत ।

जहां पर रहते अनेकों धर्मो,
अनेक जाति- पाती के लोग
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मनाते मिलजुलकर त्योहार
वही अपना प्यारा भारत ।

जहां की धन- दौलतो को
दुश्मनों ने लूटा बार – बार
फिर भी वह देश कहलाता
सोने की चिड़िया वाला देश
वही अपना प्यारा भारत ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)