पैसों का खेल

ये अवधि पहले जैसा,
असंदिग्ध भी न रहा
पहले पैसों की गुरुता,
ना थी इस खलक में
आज दौलतों के लिए ,
हम सब मनुजों ने तो
बेच बैठा अपना निष्ठा,
पैसों का खेल है आज ।

पैसे तो इधर से उधर ,
जाते आते रहते भव में
किसी के राँध हमेशा,
रहने वाला पदार्थ ना है
जो त्रुटि कार्य करके,
करता अर्जित वैभव को
उसके पार्श्व रहता न धन,
पैसों का खेल है आज ।

पैसों के चलते आज,
भाई भाई में बनता नहीं
धन के जरिया इल्ज़ाम ,
होती लड़ाई – झगड़े
उभय मां लक्ष्मी की,
होती है प्रपत्र सम्पदा
श्रमी के पास रहती ये,
पैसों का खेल है आज ।।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)