मंजिल की उड़ान

मंजिल को प्राप्त करने में
हजारों उद्विग्नता आएगी
जो मात दिया विपत्ति को
उसी को मिलती अभ्युदय
मंजिल की इस उड़ान में ।

मंजिल को पाने की चाह ही
आपको ज़द तक ले जाएगी
पतन का जो किया सामना
उसी को मिलती सार्थकता
मंजिल की इस उड़ान में ।

मानुज तो मंजिल बदल देते
अटक, दुर्ग्राह्यता को देखके
इन कक्लिष्टता से लड़ा जो
उसी को मिलती है ख्याति
मंजिल की इस उड़ान में ।

एक – एक सही पग आपको
आपके गम्य तक ले जाएगी
जो धेय से किया सतत द्वंद
उसी को मिलती सफलता
मंजिल की इस उड़ान में ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)