सैनिक


ठंडी, गर्मी हो या बरसात
रहते सीमा पर तैनात
खुद अपनी नींदों को त्याग
देते हमें चैन की नींद
वही हमारे वीर सैनिक ।

जब- जब देश पर संकट छाते
डटे रहते दुश्मन के बीच
अपने प्राणों को न्यूछावार कर
करते हमारी रक्षा हैं
वही हमारे वीर सैनिक ।

अपने परिवारों को छोड़
अपनाते अपने देश परिवार
अपनी मां वो को छोड़
अपनाते अपनी धरती मां
वही हमारे वीर सैनिक ।

सिर्फ लड़कियां ही नहीं
छोड़ती अपनी घर हैं
लड़के भी छोड़ते अपने घर
दूर सीमा पर रहते तैनात
वही हमारे वीर सैनिक ।

सीने में देशभक्ति की जुनून
रखने वाले हमारे वीर
उन्हीं की शहादत से
लेते हम चैन की सांस
वही हमारे वीर सैनिक ।

अमरेश कुमार
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)