बगुलों के पंख

नभ में पाँती-बँधे बगुलों के पंख, 
चुराए लिए जातीं वे मेरी आँखें। 
कजरारे बादलों की छाई नभ छाया, 
तैरती साँझ की सतेज श्वेत काया। 
हौले हौले जाती मुझे बाँध निज माया से। 
उसे कोई तनिक रोक रक्खो। 
वह तो चुराए लिए जाती मेरी आँखें 
नभ में पाँती-बँधी बगुलों की पाँखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)