पुस्तक


पुस्तक पढ़ने से हमसबों को
बढ़ता अधिक प्रबल विवेक
सच्चा साथी, सच्चा सहारा
बस अपना पुस्तक महाज्ञान ।

पुस्तक ने ही कैसो कैसो की
सुधारी कईयों की जिदंगियाँ
पुस्तके ही तो होती स्वजन
मां शारदा का तुल्य, स्वरूप ।

पुस्तक पढ़कर ही लोग जाते
अच्छे – अच्छे कितने मुकाम
जिनसे वे जीते अपनी हयात
सुख समृद्धि और खुशहाली से ।

पुस्तक को जस जस ठुकराया
वह तस तस ही पछताता रहा…
सदा करों पुस्तकों का सम्मान
यही हमारा पुस्तक महाज्ञान ।

अमरेश कुमार वर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics