गरीब की जिंदगी




हम गरीबों की बस्ती में,
हमारी एक अलग हस्ती है।
चेहरे की उनकी मासूमियत,
हम मानव नहीं समझते उनकी कीमत।

शायद इसलिए ना,
 क्योंकि वों विवश है।
गरीब होना पाप तो नहीं,
या कोई अभिशाप तो नहीं।

उनकी जख्म काफी गहरी थी,
फिर भी किसी को दिखा नहीं।
क्योंकि वों हंसते रह गए,
रोते हुए किसी ने उन्हें देखा नहीं।

उनकी जिंदगी में चैन कहां थी ?
कोई चैन की नींद का सोया था,
कोई बेचैन - सा होकर रात बिताया।
उन्हें देखकर मानो ऐसा लगता है,
वों हमसे कुछ कह रहा हो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)