हयात इंतकाल कविता

दुनिया का हयात इंतकाल
क्यों कर रहे हाहाकार ?
क्या कोरोना का महामारी ?
या कृतांत का साम्राज्य
पवन का पवनाशन प्रकोप
प्राणवायु माहुर - सा
इसका उत्तरदायी कौन
क्या भलमनसाहत ?
क्या मानुष का अपरिहार्यता ?
आबादी - दौलत - बीमारी
असामयिक परिवर्तन क्यों ?
क्यों प्रभंजन की गलितांग दशा ?
मख़लूक रक्तरंजीत क्यों ?
जीवनसाधन क्षणभंगुर क्यों ?

**वरुण सिंह गौतम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics