चुनाव

चुनाव  चुनाव  का  खेल
आओ सब मिलकर खेलें
राजनीतिक बिसात बिछावें 
तब शतरंजी की चाल चलें
आओ सब मिलकर खेलें।

चुनाव के  महाकुंभ  में
आओ  डुबकी   लगाएं
मौसम का मूड बदलता है
आओ हम भी बदल जाएं
आओ सब मिलकर खेलें।

फूलों और गुलदस्तों से
हम आदान-प्रदान करें
घृणा और  दुश्मनी को
भूल कर हम मिल जायें
आओ सब मिलकर खेलें।

कुर्सी तक पहुंचना है
कैसे  जुगाड़  लगावें ?
कुर्सी पर खीर का कटोरा
कहो  कैसे  उसको  पावें
आओ सब मिलकर खेलें।

हो गया अंत विचारों का
पार्टियों से गठजोड़ करें
दिल मिले ना  मिले  पर
हम हाथ मिलाकर चलें
आओ सब मिलकर खेलें।

मेनीफेस्टो सब  गुड हो
गॉड  का  धुन   बजावें
आओ दिल का दर्द गायें
जोड़ों  का  दर्द  छिपाएं
आओ सब मिलकर खेलें।

वाद्य मेरा,  सुर  तुम्हारा
लेकर प्रतीक और मूर्तियां
रिश्ते हैं हमारे सदाबहार
गठबंधन और  कुर्सियां
आओ सब मिलकर खेलें।

तुम चलो  डाल-डाल
मैं चलता हूं पात-पात
फिर भी सत्ता का गठबंधन
दुश्मन को करता है मात
आओ सब मिलकर खेलें।

मेरे मुंह में  दांत  नहीं
नहीं तेरे पेट में  आंत
पॉलिटिकल डेटिंग पर
हम दोनों चले साथ-साथ
आओ सब मिलकर खेलें।

सरकार बनायें न्यू लुक की
नयी मिनिस्ट्री नयी कुर्सियां
नये   पर्दे   नये   घोटालें
जनता को सब्जबाग दिखायें
आओ सब मिलकर खेलें।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)