खामोशी


गोधूलि बेला थी
आसपास चहल-पहल सा था
कहीं लोगों की भीड़
कहीं तो गाड़ियों की गड़गड़ाहट
वही घड़ी जब मैं
आदर्श सखा का स्मरण आया
मिथ्या ही वार्तालाप के बाद
सखा की खामोशी उपेक्षा-सा 
मैं सुध-बुध खो बैठा
उसके ठांव में शांत-सा माहौल
उसके तह में बरगद पेड़ो की 
प्रतिकृति प्रणयन-सा था
वहीं पक्षियों की चहचहाहट
खुशनुमा माहौल से भावविभोर भीं
कहीं दूर पतंग से ही रमणीय
जैसा निनाद था
कुछेक मील आपगा का कर लेती
नीर  मनोहर-सा  तिरोहित था



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामधारी सिंह दिनकर कविताएं संग्रह

मेसोपोटामिया सभ्यता का इतिहास (लेखन कला और शहरी जीवन 11th class)

आंकड़ों का आरेखी प्रस्तुतीकरण Part 3 (आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण) 11th class Economics